भारत में जल्द ही 5g इंटरनेट sevices शुरू ho जाएंगी. इसका ऐलान मुकेश अंबानी ने किया है. उन्होंने कहा कि, महज दो महीने में भारत में 5जी मोबाइल इंटरनेट सर्विस लॉन्च किया जाएगा. और इस परियोजना पर वो 25 अरब डॉलर खर्च करेंगे. उनका कहना है कि यह योजना सबसे पहले दिल्ली और मुंबई में शुरू होंगी. इसे पूरे देश में दिसंबर 2023 तक फैला दिया जाएगा.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)