देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बारे में तो देश का हर व्यक्ति जानता है की वह जनता के बीच कितने फेमस हैं। लेकिन वहीं अगर बात करें की देश के विपक्षी दलों में से कौन जनता का लोकप्रिय PM चेहरा हो सकता है तो यह काफी दिलचस्प होगा। इंडिया टुडे के सर्वे ने यह पता लगाया है की PM मोदी के अलावा कौन जनता का सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा है। दरअसल इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर देश के सियासी मिजाज को भांपने के लिए सर्वे किया. इस सर्वेक्षण में कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया. जिन्होंने आज के समय में लोकसभा चुनाव कराने की स्थिति में एनडीए को एक बार फिर बहुमत दिया.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)