उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यूपी के पूर्व सांसद और माफ़िया अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई. ये तब हुआ जब वो पुलिस की कस्टडी में थे और उन्हें रूटीन चेकअप लिए कॉल्विन अस्पताल ये जाया जा रहा था. बीते सप्ताह ही उनके बेटे असद अहमद का उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने 'एनकाउंटर' किया था. अतीक़ अहमद और उनके भाई की हत्या बीते दो दिनों से भारत में ख़ूब चर्चा में है
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)