महाराष्ट्र की सियासत को लेकर कोई खबर आएगी यह तय नहीं है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पोते विधायक रोहित पवार को लेकर कल एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। यह बताया गया था कि ईडी ने ग्रीन एकर कंपनी की प्रारंभिक जांच का आदेश दिया था, जिसके कभी रोहित पवार निदेशक थे। इसके बाद रोहित पवार ने जवाब दिया कि उन्हें इस पूछताछ की जानकारी नहीं है। यह भी समझाया गया कि वह कभी उस कंपनी के निदेशक नहीं थे। इसके अलावा रोहित पवार ने बयान दिया था कि केंद्रीय एजेंसियों ने उनसे पहले भी पूछताछ की थी और अगर दोबारा जांच के लिए बुलाया गया तो हम सहयोग करेंगे. उनकी सफाई के बाद बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने ट्विटर पर नया धमाका किया है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)