संसद के बजट सत्र की धमाकेदार शुरुआत हुई है। पिछले कुछ दिनों से, लोक सभा और राज्य सभा में, विपक्ष ने जोरदार तरीके से अडानी के विषय पर चर्चा की मांग की. विपक्ष के हंगामे के चलते कई बार ससंद की कार्यवाही भी स्थगित हुई. मंगलवार को संसद को चलने देने के मामले में विपक्ष और सरकार दोनों एकमत दिखाई दीए. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी पर लगाए गए आरोपों को लेकर एक ओर राजनीति गरमा रही है, वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)