We're sunsetting PodQuest on 2025-07-28. Thank you for your support!
Export Podcast Subscriptions
cover of episode Adani दुनिया के Top 10 अमीरों की लिस्ट से आउट, Hindenburg Report से झटके पे झटका

Adani दुनिया के Top 10 अमीरों की लिस्ट से आउट, Hindenburg Report से झटके पे झटका

2023/2/2
logo of podcast HW Reports

HW Reports

Shownotes Transcript

हिंडेनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी को ऐसा झटका दिया है की अडानी अब दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर होगये है. पिछले हफ्ते तक अडानी दुनिया के तीसरे सबसे आमिर व्यक्ति थे लेकिन अब 11 वे नंबर पर आ चुके है. कहा ये भी जा रहा है की हिंडेनबर्ग की इस रिपोर्ट का असर संसद के बजट सत्र भी देखा जा सकता है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरने का काम कर सकता है. इस रिपोर्ट को पब्लिश हुए अभी हफ्ताभर ही हुआ है और ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bollmberg Billionaires Index) के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति कम होकर महज 84.4 अरब डॉलर रह गई है. अब आपको बताते है की अडानी के शेयरों का क्या हाल है/ अडानी इंटरप्राइजेज का रिपोर्ट के पहले भाव 3508 रूपए था जो अब 2662 होगया है. जिसमे लगभग 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. अडानी टोटल गैस का भाव रिपोर्ट के पहले 3940 था जो अब गिरकर 2342 होगया है. इसमें 40 प्रतिशत तक की कमी देखने मिली है. अडानी ग्रीन एनर्जी का पहले भाव था 1912 अब रिपोर्ट के बाद 1189 होगया है इसमें भी लगभग 38 प्रतिशत की गिरावट है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों का भाव अब 1611 है जो पहले 2737 रूपए थी इसमें सबसे ज़्यादा 42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अडानी पोर्ट की कीमत पहले 756 रूपए थी जो अब 566 रूपए होगयी है. इसमें भी 25 फीसदी की गिरावट है. अडानी पावर में 15 फीसदी की गिरावट है. इसके शायरों की कीमत पहले 273 रूपए थी जो अब 235 होगयी है. अडानी विल्मर के शेयरों का भाव 573 से 431 होगया है इसमें भी 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. 

Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)