"ऑल्ट न्यूज (Alt News) के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को दिल्ली की एक अदालत से 2018 के ट्वीट मामले में जमानत मिल गई है. हालांकि, जुबैर अभी रिहा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें अन्य मामलों में राहत नहीं मिली है. ये मामले उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं. इन सभी मामलों में FIR रद्द करने के लिए जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. शुक्रवार 15 जुलाई को जिस मामले में जुबैर को अदालत से जमानत मिली है, उसके संबंध में दिल्ली पुलिस ने जुबैर को 27 जून को गिरफ्तार किया था. जुबैर पर एक ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे. गिरफ्तारी वाले दिन ही कोर्ट ने जुबैर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था."
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)