"रिलायंस ग्रुप के मुखिया अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में अनिल अंबानी को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस ब्लैक मनी लॉ के तहत कथित रूप से 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी से जुड़ा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह टैक्स स्विट्जरलैंड के दो बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी रकम से जुड़ा है।"
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)