एआईएमआईएम के 4 विधायक राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं. उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पहले ही 75 विधायक हमारे थे. उसके बाद एक सीट हमने बोचहां जीता, राजद के 76 सीट हो गए थे लेकिन अब चार विधायक जो एआईएमआईएम के थे वह हमारे साथ आ गए हैं. अब राजद के विधायक की संख्या 80 हो गई है.
#AsaduddinOwaisi #AIMIM #RJD #BJP #Bihar #TejashwiYadav #HWNews
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)