ऑस्ट्रेलिया में पांच कोरियन महिलाओं के साथ रेप मामले में भारतीय मूल का बालेश धनखड़ दोषी पाया गया है. उसे सिडनी का सबसे बुरा सीरियल रेपिस्ट बताया जा रहा है (Serial Rapist Balesh Dhankhar). नौकरी का झांसा देकर बालेश ने कोरियन महिलाओं को अपने अपार्टमेंट या होटल में बुलाया. उन्हें नशे की दवा देकर उनका रेप किया और वीडियो बनाए. 43 साल का बालेश धनखड़ सिडनी में एक डेटा एक्सपर्ट के तौर पर काम करता है. जानकारी आई है कि वो ऑस्ट्रेलिया में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ का चीफ रह चुका है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)