7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा लगभग 150 दिनों के बाद 3,500 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद श्री नगर पंहुच चुकी है. रविवार को ही यात्रा श्री नगर पंहुच चुकी थी. ये यात्रा देश के 12 राज्यों के 75 जिलों से होकर गुजरी है. भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद क्या? यात्रा के समाप्त होने से पार्टी की सारी समस्याएं ख़त्म नहीं हो गईं. जिस तरह से कई विपक्षी दलों ने खुद को यात्रा से दूर रखा है, उससे कांग्रेस पार्टी के लिए क्या सबब है? और आगामी लोकसभा चुनाव को एक साल का ही समय रह गया है, इस बीच बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए कांग्रेस क्या तैयारी कर रही है जानेंगे इस विडियो में.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)