बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा गतिविधि नीतीश कुमार की पार्टी JDU में है। केंद्रीय मंत्री RCP सिंह के टिकट पर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है। इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 मई को जातीय जनगणना के मसले पर सर्वदलीय बैठक करने का ऐलान किया है। तभी खबर आ गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के लिए फरमान जारी किया है कि अगले 72 घंटे तक सारे विधायक पटना में ही रहेंगे, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। JDU ने इसे अफवाह बताया है।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)