आज बात करेंगे बीजेपी के संकट की जो देश के तीन राज्य कर्णाटक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बढ़ता जा रहा है. यहां आने वाले वक़्त में चुनाव होने है लेकिन इन राज्यों में बीजेपी सत्ता में आएगी या नहीं इसको लेकर खुद बीजेपी के अंदर की असमंजस है.. सबसे पहले बात करेंगे कर्णाटक की, जहां बीजेपी की सत्ता है. यहां आने वाली कुछ ही महीनो में विधानसभा का चुनाव होने है. लेकिन आरएसएस के इंटरनल सर्वे के अनुसार बीजेपी यहां सत्ता में नहीं लौटेगी. कर्नाटक में BJP 20 जुलाई 2019 से सत्ता में है। इन 4 साल में उसे एक बार मुख्यमंत्री बदलना पड़ा। 28 जुलाई 2021 से यहां बसवराज बोम्मई CM हैं। कर्नाटक में फरवरी में RSS ने एक सर्वे रिपोर्ट BJP को सौंपी है। इसमें उसे 70 से 75 सीटें जीतते बताया गया। बहुमत के लिए 113 सीटें जरूरी चाहिए।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)