देशभर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाखों समर्थक हैं। उनके समर्थक योगी के लिए कई बार अपनी दीवानगी जाहिर कर चुके हैं। कोई उनका लुक धारण कर चुका है. तो कोई अपने शरीर पर टैटू गुदवा चुका है। लेकिन इस बार एक समर्थक ने दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए सीएम योगी का मंदिर ही बनवा दिया। इस मंदिर में सीएम योगी का बकायदा किसी भगवान की तरह पूजन किया जाता है और भजन-आरती भी गाई जाती हैं।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)