CM Kejriwal Speech In Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को अपना भाषण दिया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक महान देश में एक चौथी पास राजा था, जो बहुत अहंकारी था और उसे पैसे की बहुत हवस थी, बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी था. उससे अफसर अंग्रेजी में बोलकर किस-किस फाइल पर साइन करवा ले जाते थे, उसे पता ही नहीं चलता था, क्योंकि वो अनपढ़ था, पूछता तो बेइज्जती होती.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)