: उत्तर प्रदेश (UP) के फिरोजाबाद (Firozabad) में पुलिस मेस में खाना अच्छा ना मिलने की शिकायत को लेकर एक सिपाही मनोज कुमार को वर्दी में सड़क पर हाथों में खाने की प्लेट लेकर आना पड़ा. वह लोगों को प्लेट में रखी रोटी, दाल चावल दिखाकर रोता रहा. उसने कहा कि दाल पानी जैसी मिलती है, कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. उसने रो-रोकर गुणवत्ताहीन भोजन (Poor quality food) के बारे में बताया. जिले के पुलिस अधिकारी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं हैं.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)