उद्द्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर से गरमा-गरम राजनीतिक बहस के बीच में हैं. अडानी को लेकर विदेशी अरबपति जॉर्ज सोरोस (George Soros) के बयान ने बीजेपी और कांग्रेस को साथ ला दिया है. इस विडियो में हम जानेंगे कि कौन हैं जॉर्ज सोरोस और उन्होंने अडानी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि देश में खलबली मच गई है?
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)