देश में देशवासियों का हाल जो भी हो, साल 2022 हमारे देश के सबसे अमीर लोगों के लिए बहुत अच्छा साल रहा. उनकी संपत्ति में छप्पड़ फाड़ इजाफा हुआ. ऑक्सफैम की‘सरवाईवल ऑफ़ द रिचस्ट: द इंडिया स्टोरी’ नाम की नयी रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में दिए गए आंकडें ने यह बताया है कि देश के सबसे धनी 10 भारतीयों की कुल संपत्ति इतनी है कि मोदी सरकार के कुछ मंत्रालय ये अपने पैसे से चला सकते हैं हैं, रिपोर्ट कहती है कि यह संपत्ति स्वास्थ्य व आयुष मंत्रालयों के 30 वर्ष के बजट, शिक्षा मंत्रालय के 26 वर्ष के बजट व मनरेगा के 38 वर्ष के बजट के बराबर है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)