उत्तराखंड खंड के जोशीमठ में दरारे आने के बाद से ही यहां रहने वाले लोगो और प्रशासन की नींद उड़ गयी है. अब इसरो द्वारा कुछ सॅटॅलाइट तस्वीरें जारी की गई है. जिसमे ये बताया है की एक हफ्ते के भीतर जोशीमठ की ज़मीन करीब 5.4 सेंटीमीटर तक धस गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल से नवंबर 2022 के बीच यहां जमीन का धंसाव काफी धीमा था। इस दौरान जोशीमठ 8.9 सेमी तक धंस गया था लेकिन 27 दिसंबर 2022 और 8 जनवरी, 2023 के बीच भू-धंसाव की तीव्रता में वृद्धि हुई है। इन 12 दिनों में शहर 5.4 सेंटीमीटर डूब गया। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि जमीन धंसने से जोशीमठ-औली सड़क भी धंसने वाली है। हालांकि, वैज्ञानिक अभी भी कस्बे में भूमि धंसने के बाद घरों और सड़कों में दिखाई देने वाली दरारों का अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन इसरो की प्राथमिक रिपोर्ट के निष्कर्ष डराने वाले हैं।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)