"जोशीमठ को लेकर समय पर अगर सतर्कता बरती जाती तो आज चीजे छुपाने और रिपोर्ट्स को वापस लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती. आज इस शो हम बात करेंगे तो ऐसी ही चीजों की जिसको लेकर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे है.. सबसे पहले बात करेंगे इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर की उस रिपोर्ट की जिसने जोशीमठ को लेकर सबसे ज़्यादा चिंता पैदा कर दी थी. लेकिन अब ये रिपोर्ट रहस्यमय तरीके से गायब होगई है. वेबसाइट पर अब ये रिपोर्ट नहीं दिख रही है और साथ ही पीडीफ फाइल भी ओपन नहीं हो रही है. अब तक इसरो की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इसरो ने अपनी रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया था. मैंने इसरो चीफ से जोशीमठ पर जारी की गई रिपोर्ट पर जब आधिकारिक बयान मांगा तो आज सारी रिपोर्ट हटा ली गईं. उन्होंने कहा कि जोशीमठ संकट पर केंद्र और राज्य सरकार के साथ कई एजेंसियां काम कर रही हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. पूरे राज्य में जितनी जगह भू-धंसाव की घटनाएं हो रही हैं, सभी का सर्वेक्षण किया जाएगा. जितनी सिफारिशें यहां की संघर्ष समिति, स्थानीय लोगों ने नगर पालिका नगर पंचायत में की थीं, उसी के अनुरूप हमने कैबिनेट में निर्णय लिए. विस्थापन नीति भी स्थानीय लोगों के अनुरूप ही की जाएगी. एनटीपीसी के प्रोजेक्ट को लेकर जो 7 संस्थाएं यहां जांच कर रही है, उन्हीं की रिपोर्ट को साझा किया जाएगा.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)