"दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. यहां अगले महीने के दूसरे हफ्ते में (10 मई को) मतदान कराया जाएगा. उसके बाद 13 तारीख को चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा. इससे पहले कई चैनलों की ओर से ओपनियन पोल किए गए हैं. TV9 C-Voter के प्री पोल सर्वे में समझ सकते हैं कि यहां पर अगली सरकार किसकी बनेगी... कर्नाटक चुनाव के मतदान से पहले TV9 C-Voter की ओर से किए गए सर्वे में हजारों लोगों से राय मांगी गई. जिसके आधार पर, यह निष्कर्ष निकला कि कौन-सी पार्टी यहां सरकार बना सकती है. सर्वे के मुताबिक, कर्नाटक के ओल्ड मैसूर में 55 सीटों में से बीजेपी को 4 से 8, जबकि कांग्रेस को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, जेडीएस को यहां 24 से 28 सीटें मिल सकती हैं.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)