असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और सद्गुरु ने रात के समय असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में उस समय सफारी की जिस समय वहां जाना प्रतिबंधित है और जब दो एक्टिविस्टों ने उन पर आरोप लगाया की उन्होने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 जानवरों की सुरक्षा और उनके आवास को अपेक्षाकृत अछूता रखने के लिए जो एक निर्धारित समय रखा है उसके बाद राष्ट्रीय उद्यान के अंदर प्रवेश कर सफारी पर्यटन करने का नियम तोड़ा है तो इन आरोपों से हिमंत बिस्वा सरमा और सद्गुरु ने साफ़ इंकार कर दिया।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)