हमारे देश में इस वक्त हिजाब और विवाद दोनों ही साथ में चल रहे हैं इसी बीच केरल में हिजाब पहनकर डांस करना स्कूल की लड़कियों को भरी पड़ गया। क्या है पूरी चलिए आपको बताते है लेकिन उसके पहले में आपसी करुंगी इस खबर को आप बड़े पैमान पर शेयर ज़रूर करें। केरल के एक स्कूल में ओणम फेस्टिवल के दौरान मुस्लिम छात्राओं के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मलप्पुरम जिले के सरकारी स्कूल में मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी लाइक किया है। वेंदूर से विधायक एपी अनिल कुमार ने वायरल वीडियो को फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)