पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन की कुछ भयावह तस्वीरें सामने आरही है. जहां बीजेपी के कार्यकर्ता पुलिस पर हमला करते हुए नज़र आरहे है. जानकारी के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने जिस पुलिसवाले को पीटा है वो एसीपी रैंक का अफसर है और इस पिटाई में उनके हाथ की हड्डी टूट गई है. आपको बता दें की, ममता बनर्जी की सरकार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के विरोध में बीजेपी ने रैली निकाली थी.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)