जगद्गुरु परमहंस दास मंगलवार को लखनऊ के लुलु माल में शुद्धिकरण के लिए पहुंचे थे, लेकिन जगद्गुरु परमहंस को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान वहां पर लखनऊ पुलिस और जगद्गुरु परमहंस की कहासुनी भी हो गई, लेकिन पुलिस जगद्गुरु परमहंस को अपने साथ लेकर गई। वह लुलु माल में नमाज वाली जगह पर शुद्धिकरण करने पहुंचे थे। उनका कहना है कि यहां पर नमाज पढ़ी जाने के कारण इस स्थान को पवित्र करने की जरूरत है।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)