राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में लंपी वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. अबतक लंपी वायरस लाखों मवेशियों को अपने चपेट में ले चुका है. लंपी वायरस के चलते हजारों गायों की मौत हो चुकी है. इस बीच महाराष्ट्र में भी लंपी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसका सबसे अधिक असर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले पर पड़ा है, जहां इस वायरस के चलते कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)