प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा जोरशोर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ठाणे रेलवे स्टेशन के पास केंद्र सरकार द्वारा जनहित में किये गए कार्यो के फोटो का प्रदर्शन किया गया है जंहा भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह इस उपक्रम का उद्धघाटन करने पहुंचे वंही ठाणे स्टेशन परिसर के पास वेदांता फोसकॉन प्रोजेक्ट महाराष्ट्र को न मिलने पर शिंदे फडणवीस सरकार के खिलाफ शिवसेना द्वारा सिंगनेचर केम्प शुरू किया गया है इस दौरान भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ घोषणा बाजी करने लगे जंहा शिवसेना के कार्यकर्ता ५० खोके एकदम ओके का घोषणाबाजी कर रहे थे वंही भाजपा के कार्यकर्ता जय श्री राम और मोदी मोदी का नारा लगाकर शिवसेना को चुनौती दे रहे थे।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)