टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ये आरोप लगाया है की अडानी के समधी SEBI की कमिटी में शामिल है इसलिए उनकी गड़बड़ियों को नज़र अंदाज़ किया गया है. ममता बनर्जी की करीबी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि अडानी और सेबी के अधिकारियों के बीच सांठगांठ हुई है, इसी के चलते मनमानी हो रही है। उन्होंने अडानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी सेबी के अधिकारियों के साथ रिश्ते की आड़ में हेराफेरी कर रहे हैं।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)