"अपनी ही सरकार को आड़े हाथ लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के संसद सुब्रमनियन स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला किया है. सुब्रमणियन स्वामी ने मोदी सरकार के उस दावे को लेकर हमला बोला है जिसमे पडोसी मुल्कों में प्रताड़ित हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देने की बात कही है. सुब्रमणियन स्वामी ने आज ट्वीट करके कहा की भारतीय जनता पार्टी वाली हमारी केंद्र सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है की पाकिस्तान में मानवाधिकारों का उल्लंघन झेल रहे है 800 हिन्दू भारत की नागरिकता की उम्मीद से भारत आये थे लेकिन भारत सरकार ने CAA पर काम नहीं किया और उन्हें नागरिकता नहीं दी गई. जिससे उन्हें वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा है. क्या है पूरा मामला यह भी आपको बता देते है हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पाकिस्तानी अल्पसंख्यक प्रवासियों के अधिकारों की वकालत करने वाले सीमांत लोक संगठन (एसएलएस) राजस्थान में 2021 में नागरिकता के लिए भारत आए 800 पाकिस्तानी हिंदू परिवार वापस पड़ोसी देश लौट गये है. नमें से कई हिंदू परिवारों ने भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन नागरिकता आवेदन में कोई खास प्रगति ना होता देख कई परिवार पाकिस्तान लौट गये। अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने एसएलएस के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा के हवाले से लिखा कि नागरिकता न मिलने पर जब वे वापस पाकिस्तान जाते हैं तो उनका इस्तेमाल पाकिस्तानी एजेंसियां भारत को बदनाम करने के लिए करती हैं।"
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)