"पहले ज़्यादातर राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली और ताजमहल देखने आगरा तक खुद को सीमित रखते थे, कुछ लोग मुंबई और चेन्नई भी जाते थे. लेकिन गुजरात का अहमदाबाद अब कूटनीतिक बैठकों के नए केंद्र के तौर पर उभरा है. आज के इस विडियो में हम आप को बताएंगे कि नरेंद्र मोदी विदेशी नेताओं को गुजरात क्यों ले जाते हैं? तो चलिए देखते है कि क्यों बदल रही है भारत कि परंपरा
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)