नई दिल्ली। देशभर में एक ओर धूमधाम से प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर ट्विटर यूजर्स आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मना रहे हैं। ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस सुबह से टॉप ट्रेंडिंग है। इस हैशटैग के साथ लोग प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं कि दो करोड़ नौकरी कहां है। युवक कह रहे हैं कि हमें चीते नहीं नौकरी चाहिए। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाने का चलन शुरू हुआ है। इसका कारण ये है कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा बढ़ी है। राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा सड़कों पर पकौड़े तलकर, जूते पॉलिश कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हैं।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)