महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या का मामले में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक 35 साल के सूफी संत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये सूफा बाबा (Sufi Baba) अफगानिस्तान (Afghanistan) के रहने वाले थे. पुलिस के मुताबिक इस घटना को 4 लोगों ने अंजाम दिया है. हत्या की ये घटना येओला (Yeola) तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी (MIDC) इलाके में हुई है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)