शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आज एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया की कैसे 2019 में फर्जी सर्टिफिकेट जमा करके नवनीत राणा ने अमरावती की रिज़र्व सीट पर चुनाव लड़ा. बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने इस मामले में नवनीत कौर राणा और उनके पिता को फर्जीवाड़ा करने का दोषी पाते हुए 2 लाख रूपए का जुरमाना लगाया लेकिन बादमे सुप्रीम कोर्ट में ये मामला गया और कोर्ट ने निचली कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. मामला इस वक़्त सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. संजय राउत ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है उसपर मुंबई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश कुमार सिंह का हस्ताक्षर है. जिसमे लिखा हुआ है की जांच में संबंधित गवाहों के बयानों और डॉक्यूमेंट्री सबूतों से यह पता चलता है कि हरभजन सिंह और नवनीत कौर ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी राशन कार्ड और स्कूल छोड़ने का फर्जी सर्टिफिकेट बनाया ताकि हिंदू मोची समुदाय का जाति प्रमाण पत्र ले सकें.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)