नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में कथित तौर पर बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी नेता ने इस दौरान महिला के साथ हाथापाई karne की भी कोशिश की. बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की महिला के साथ बदतमीजी और गाली- गलौज करने के मामले में 354 की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है .
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)