गीतकार जावेद अख्तर के बेबाक अंदाज़ को लेकर अक्सर कुछ लोग हमारे देश में ही उनका विरोध करते हुए दिखाई देते है लेकिन एक बार फिर से जावेद अख्तर से ये साबित कर दिया है की वो कितने देशभक्त है इसपर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता है. दरअसल जाएद अख्तर र्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने लाहौर पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आप कई बार पाकिस्तान आ चुके हैं। जब आप वापस जाएंगे तो क्या अपने लोगों से कहेंगे कि पाकिस्तानी अच्छे लोग हैं। इस सवाल के जवाब में अख्तर ने कहा- हमें एक-दूसरे पर इल्जाम नहीं लगाना चाहिए। इससे कोई मसला हल नहीं होगा। हमने देखा है कि मुंबई पर हमला कैसे हुआ। वो आतंकवादी नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। वो आतंकवादी आपके देश में ही खुलेआम घूम रहे हैं। हिंदुस्तानियों ने इसके खिलाफ शिकायत की है। उन्हें इससे परेशानी है।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)