बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में कहा कि फ्रीफंड का खाना देने वाला बयान देकर देश की जनता का अपमान किया है. उन्हें लगता है कि, देश की जनता सरकार की रहमो करम पर पल रही है. लेकिन असल में देश की जनता के रहमोकरम पर और टैक्स के पैसों पर कौन सुविधाओं का लाभ उठा रहा है हम आप को इस खबर में बताएंगे।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)