शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म पठान बुधवार को सिनेमा घरों में रिलीस हो गई. और करीब दो दिन में इस फिल्म ने ढाई सौ करोड़ की कमाई कर ली. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फिल्म हाउस फुल रही. सोशल मीडिया पर तस्वीरें जो सामने आई है उसने बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन को लेकर दर्शकों का प्यार वापस ले आया जो ओटीटी के दौर में कहीं गुम होगया था. अब वीकेंड के मौकों पर भी फिल्म हाउस फूल रहेगी ऐसी आशंका जताई जा रही है. हालांकि कुछ जगहों पर पोस्टर भी फाड़े गए लेकिन फिल्म को देखने आये लोगो में इसका कोई भी फर्क नहीं पड़ा. अब बायकाट गैंग ने कैसे इस फिल्म को हिट करवाया ये आपको बताते है. मैंने अपने करियर की शुरुवात में बॉलीवुड बीट भी कवर की है. उस एक्सेप्रियंस के हिसाब से किसी भी फिल्म के रिलीज होने के पहले जो कास्ट होता है उसे कई तरह से प्रमोशन करना होता है. पहले फिल्म का पोस्टर रिलीस होता था, फिर गाने और फिर कास्ट के स्पेशल इंटरव्यू हुआ करते थे. इसके बाद दौर बदला तो फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक्ट्रेस टीवी शो में जाकर स्पेशल अपीयरेंस करते थे खुद शाहरुख़ खान ने कई सारे टीवी सीरियल में जाकर किया. इसके बाद आया कॉन्सर्ट ऑर्गनाइस करना और लोगो के रूबरू होकर फिल्म का प्रमोशन करना. अब फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस इंस्टाग्राम इंफ्लुंसर्स की मदद लेकर रील्स बनाते है और प्रमोशन करते है. इन सब चीजों में करोडो रूपए खर्च होते है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)