Rahul Gandhi T-Shirt: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टीशर्ट की कीमत 41 हजार रुपये से ज्यादा होने का शुक्रवार को दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भारत, देखो।’ इस पर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अतीत में पहने गए एक सूट और चश्मे की कीमत का हवाला देते हुए पलटवार किया और कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा घबरा गई है। दरअसल भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की एक फोटो और बर्रबरी ब्रांड की एक फोटो उसकी कीमत वाली फोटो के साथ शेयर की। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)