कांग्रेस नेता अलका लंबा अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करके बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. अलका लंबा ने अपने ट्वीट में कहा की जो संसद में चिल्लाती है उसकी बेटी गोवा में अवैध बार चलाती है. आपको बता दें, गुरुवार को संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला किया था. जिसके जवाब में Smriti Irani की बेटी के कथित होटल Silly and Souls Resturant and Bar का मुद्दा उठाया जा रहा है. आरोप है की ये होटल Smriti Irani की बेटी Zoish irani का है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)