भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर एक सरकारी एजेंट को रखने का दबाव बनाया था। व्हिसलब्लोअर खुलासे के मुताबिक यह दावा ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर 'मुज' जटको ने किया है। उन्होंने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के सामने ट्विटर पर अन्य सुरक्षा चूक के दावों के साथ इस मुद्दे को भी उठाया है।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)