यह खबर जनपद महराजगंज से है जहा जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपने मंदिर परिसर के भीतर पशुओं के खाने के लिए बनाई गई मिट्टी के नाद में पशुओं का भोजन भूसा और चारा खाते हुए नजर आ रहा है। और उसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के हर तीसरे साल व्यक्ति के शरीर में भस्मासुर प्रवेश कर जाते हैं जिससे वह इस तरह का व्यवहार कर पशुओं का भोजन भूसा और चारे को ग्रहण करता है।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)