"एक तरफ सरकार आरोपियों के घर बुलडोज़र चढ़ा देती है दूसरी जगह कड़े हंगामे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ED के दफ्तर बयान दर्ज करवाने जाना पढता है और एक जगह SDM खुद चलकर यति नरसिंहानंद का बयान दर्ज करने उसके आश्रम चली जाती है. यति को दिए जा रहे इस ट्रीटमेंट को लेकर अब ये सवाल उठने लगा है की एक ही देश का कानून अलग अलग कैसे हो सकता है..ताजा मामला डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से जुड़ा हुआ है की कैसे उसका बयान दर्ज करने SDM को उसके आश्रम जाना पड़ा जानते है पूरा मामला अपने भड़काऊ भाषण के जाने जाने वाले यति नरसिंहानंद सरवस्वती को 12 को बयान दर्ज करने SDM के दफ्तार जाना था लेकिन यति वहां नही पहुंचा और फिर थोड़े देर बाद गाजियाबाद के SDM विनय कुमार सिंह खुद ही डासना देवी मंदिर पहुंच गए और वहां पहुंचर उसका बयान लिया गया.
#yatinarsinghanand #SDM #nupursharma #DasnaDevi #ghaziabad #HwNews
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)