नफरती बयानों को लेकर जिस तरह से मोदी सरकार देर से जागी है उसी तरह से दिल्ली पुलिस भी देर से ही जागी है. तमाम विवाद के बाद अब दिल्ली पुलिस ने नफरती बयान देने वालो और धार्मिक भावनाओ को आहत करने वालो पर मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने दर्जन भर लोगो के खिलाफ FIR रजिस्टर की है. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन और स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने ये मामला दर्ज किया है.आइये आपको बताते है पुलिस ने किन किन के ऊपर मामले दर्ज किये है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)