यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है (Manish Kashyap Booked Under NSA). बुधवार, 5 अप्रैल को ही तमिलनाडु की मुदैरा कोर्ट ने मनीष की कस्टडी 19 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला सुनाया था. यूट्यूबर को बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई वाला फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)