देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब देश धीरे धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ चुका है। १ सितंबर से अनलॉक ४ की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ लॉकडाउन के प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। अनलॉक ४ के साथ ही देश में मेट्रो ट्रेन की सर्विस को भी शुरू कर दिया गया है।
गुरुवार सुबह सात बजे से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वायलेट लाइन की सर्विस को शुरू कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो सेवा के शुरू होने से ऑफिस और दूसरे कामकाज के लिए जाने वालों को काफी राहत मिली है।
Support this podcast: https://podcasters.spotify.com/pod/show/latestnewssuno/support)