Unemployment in India : सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि अप्रैल में देश की बेरोजगारी दर 7.83 फीसदी पहुंच गई है. मार्च में यह आंकड़ा 7.60 फीसदी थी. इस तरह इसमें अप्रैल में 0.23 फीसदी की वृद्धि हुई है. देश बेरोजगारी के मामले में हरियाणा पहले स्थान पर है. यहां बेरोजगारी दर अप्रैल में 34.5 फीसदी रही है. दूसरे नंबर पर राजस्थान है. सीएमआईई के अनुसार राजस्थान में बेरोजगारी दर का आंकड़ा अप्रैल में 28.8 फीसदी रहा है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)