अडानी समूह की मुश्किलें ख़तम होंते का नाम नहीं ले रही हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह को एक से बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. गौतम अदानी के नेतृत्व वाला अदानी समूह को बीते बुधवार एक और बड़ा झटका लगा. समूह ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी डीबी पावर को 7,017 करोड़ रुपये में ख़रीदने में सफल नहीं हो सका. डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा में 1200 मेगावाट का कोयला आधारित पावर प्लांट है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)