आज राज्यसभा और लोकसभा दोनों की ही शुरुआत काफी तूफानी रही। वैसे तो आमतौर पर विपक्षी दल ही सरकार के खिलाफ आक्रामक होती हुई और सवाल उठाती नज़र आती है, लेकिन अगर हम आज की बात करें तो सदन का नज़ारा कुछ और ही था. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)