"BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर मंगलवार को आयकर विभाग (IT) की टीम ने सर्वे किया। दिल्ली के KG मार्ग एरिया में HT टावर की पांचवीं और छठी मंजिल पर BBC का ऑफिस है। यहां IT की 24 मेंबर्स की टीम नेपहुंची है। सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं और सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया है। तरफ दूसरी वहीं मुंबई के सांताक्रूज इलाके में BBC स्टूडियोज पर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची है। बीबीसी पर ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के तहत गैर-अनुपालन, हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मानदंडों का लगातार और जानबूझकर उल्लंघन करने और जानबूझकर मुनाफे की महत्वपूर्ण राशि को डायवर्ट करने का आरोप है. इन्हीं आरोपों की जांच करने के लिए सर्वे आयोजित किए गए हैं.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)