टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. साइरस मिस्त्री का कार एक्सीडेंट में 4 सितंबर को निधन हो गया था. दिग्गज भारतीय बिजनेस टायकून दिवंगत शापूरजी पालोनजी मिस्त्री के छोटे बेटे साइरस कम समय में ही अपनी काबिलियत की दम पर बुलंदियों पर पहुंच गए थे. उनका जाना परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है. साइरस मिस्त्री दो बेटों के पिता थे. आइए जानते हैं बच्चों के लिए वे कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)